जांजगीर के वार्ड 13 व 15 कंटेनमेंट जोन घोषित

जांजगीर के वार्ड 13 व 15 कंटेनमेंट जोन घोषित
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ
जांजगीर नैला नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 13 व 15 में कोरोना संक्रमित मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने वार्ड के चिन्ह अंकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है कंटेनमेंट जोन में आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा कंटेनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। चिन्ह अंकित क्षेत्र पूर्ण तह लॉकडाउन रहेगा क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें ऑफिस एवं अन्य प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्ण तरह बंद रहेगी। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी।