छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहीद वीर नारायण सिंह का मनाया गया बलिदान दिवस

दुर्ग। विगत दिनों वार्ड 14 सिकोलाभाठा में दुर्ग शहर गोड़वाना समाज परिक्षेत्र बघेरा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के 163वीं बलिदान दिवस मनाया गया। इस
दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं आदिवासी समाज कला, संस्कृति का प्रदर्शन समाज के बच्चो द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिशुपाल सोरी संसदीय सचिव छ.ग.शासन, अध्यक्षता  गजराज नेताम, विषेश अतिथि राजेश यादव सभापति दुर्ग नगर निगम, आर.एन.वर्मा पूर्व महापौर एवं पूर्व शहर अध्यक्ष,थान सिंह मंडावी सांसद प्रतिनिधि कांकेर, अतिथि श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर, श्रीमती मालती ठाकुर पार्शद, श्रीमती माहेष्वरी ठाकुर ”पार्शदÓÓ, श्रीमती उशा मंडावी पार्शद, श्रीमती भुनेष्वरी ठाकुर जनपद सदस्य,  थे।
इस अवसर पर शशिुपाल सोरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीरनारायण सिंह का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रेात है एवं समाज को संगठित रहने के लिए प्रेरित किया जिससे आर्थिक,सामाजिक रूप से आगे बढ़ सके। वहीं राजेश यादव सभापति ने कहा कि समाज की मांग है कि शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा शहर के चौक पर स्थापित हो इस मांग पर गोड़वाना समाज को साथ एवं सहयोग की बात कहीं साथ ही जगह चिन्हाकित कर बताने की बात कहीं जिससे आगे की कार्यवाही विधिवत् किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन  यशपाल मंडावी व आभार प्रदर्शन श्रीमती उशा मंडावी पार्षद दुर्ग ने किया।
कार्यक्रम में गोरेलाल ठाकुर, विजेश बर्वे,नरेन्द्र ठाकुर, गिरवर नेताम, भुलउ ठाकुर, राजेन्द्र मरकाम, तुलसी ठाकुर, ममता अरमो, सुदर्षन ठाकुर, विश्णु मंडावी, लता ठाकुर, उशा ठाकुर,लता ठाकुर पूर्व पार्शद, राजकुमार ठाकुर, चुम्मन ठाकुर, नारायण पडोदी, षेखर कुंजाम, महेन्द्र ध्रुव,बलदाउ सोरी, तिजन छेदैयया सहित सगाजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button