छत्तीसगढ़

ईरागांव के बडेखौली मे पुलिस चौपाल लगाकर लोगों से की अपराधों पर अंकुश लगाने की अपील

केशकाल। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू का निर्देशन में अमित पटेल एसडीओपी केशकाल का मार्ग निर्देशन में पुलिस थाना ईरागांव अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने की एक अनुठा आयोजन गांव-गांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीण एवं पुलिस के बीच में बढते दुरियों को कम करने के साथ ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध व भाई चारा स्थापित करने के मकसद से ओमकार दीवान थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा अपने स्टाॅफ के साथ ईरागांव पुलिस थाना के बडेखौली साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर पी. सुन्दरराज पुलिस महानिरीक्षक जगदलपुर एवं सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोण्डागांव का मार्ग निर्देशन में चलित थाना के माध्यम से बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू हुआ तथा थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा चलित थाना के माध्यम से गांव बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू होकर गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने पुलिस एवं ग्रामीणों से दिल खेलाकर चर्चा करते हुये ग्रामीण अपने गांव में कोई भी अपराधिक मामले की जानकारी बिना डर भय से थाना ईरागांव में पहॅुचकर देने के साथ ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग देने का अपील की इस चैपाल में गांव के जन प्रतिनिधि, बुजुर्ग व पुरूष महिला एवं नवजवान साथी भी भाग लिया। पुलिस से जानकारी प्राप्त ग्रामीणों के चेहरा में खुशियाॅ देखा गया है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button