खास खबर

गुरुघासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू



बोडला नगर पंचायत बोडला में बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह मनाया गया उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित सन्तोषी साहू पार्षद,भरत सोनकर एल्डरमैन एवं ग्रामवासि सम्मलित हुवा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे *सावित्री साहू* द्वारा कहा कि संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जी की 263 वी जयंती उत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं
बाबा गुरुघासीदास जी का जन्म सन 1756 में तहसील बलौदा बाजार जिला रायपुर के गिरौधपुरी धाम में हुआ उनके पिता का नाम महंगू दास एवं माता का नाम अमरौतिन बाई था
बाबा गुरुघासीदास जी सत्य अहिंसा के पुजारी थे गुरु जी ने कहा मनखे मनखे एक समान का नारा दिया था गुरु घासीदास जी ने मानव अवतार में जन्म लेकर सभी मानव को सत्य के रास्ते मे चलने का आव्हान किया, बाबा जी ने सतनामी समाज मे जन्म लेकर केवल सतनामी समाज का
उद्धार ही नही किया बल्कि पूरे समाज का उद्धार किया ,बाबा गुरुघासीदास जी को एक सज्जन
ने पूछा की ,बाबा जी सब लोग तो भिन्न भिन्न रंग के झंडे लगाते हैं किन्तु आप ने सफेद रंग का ही झंडा क्यों पसन्द किया तब बाबा जी ने बड़ा सुंदर जवाब दिया रंग एक दिखता है यदि उसको जला दिया जाये तो सफेद रंग दिखेगा
इसलिये मुझे सफेद रंग ही पसंद है गुरु जी ने कहा सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है

Related Articles

Back to top button