BEMETARA:पूर्व विधायक अवधेश सिंह ने देवरबीजा धान खरीदी केन्द्र का दौरा कर सुनी किसानों की समस्याएं
देवरबीजा बीजा.सेवा.सहकारी समितियों में नही.है बारदाना अब किसानों को खुद लाना.होगा बारदाना
बेेेमेतरा(
देवरबीजा):-बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवरबीजा, सलधा.चोंगीखपरी,मोहभट्टा सेवा सहकारी समितियों एवं धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर किसानों की हालात का जायजा लिया।
इस दौरान देवरबीजा शाखा के अंतर्गत सेवा सहकारी देवरबीजा,सलधा एवं मोहभट्ठा के धान उपार्जन व खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।जिसमे ज्यादातर किसानों ने खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी व अव्यवस्थता को लेकर अपनी बात विशेष रूप से पूर्व विधायक के समक्ष रखी।जिसपर पूर्व विधायक अवधेश सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन को धान खरीदी हेतु पर्याप्त बन्दोबस्त करने को कहा
देवरबीजा. सेवा सहकारी समिति में इन दिनो धान बेचने हेतु किसानों को अब 100 प्रतिशत बारदाने किसानों को लगाना.होगा अर्थात जिन किसानों के पास बारदाने उपलब्ध होगी उसी को टोकन वितरण की जाएगी। और जिसके पास बारदाना का व्यवस्था नही.है तो उनका टोकन नही कटेगा
फलस्वरूप किसानों में अब असन्तोष व नाराजगी भी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
=============
बारदाना और परिवहन की समस्या के कारण धान खरीदी बार-बार प्रभावित हो रही है. सबसे बड़ी परेशानी बारदाना की है, जिससे अन्नदाता दोहरी मार झेलने को मजबूर है. उन्हें अपना धान भी बेचना है और धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त बारदाना भी नहीं है.बाजार में बारदाना के भाव आसमान छुते नजर आ रहे हैं
बारदाना की कमी से किसान परेशान
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर हुए लॉकडाउन की वजह से जूट उद्योग बंद थे और अपेक्षाकृत बारदाने का निर्माण नहीं हो पाया है. इसका साफ असर धान खरीदी में देखा जा रहा है. क्षमता के अनुरूप बारदाना उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे लगातार धान खरीदी प्रभावित हो रही है. किसान बाजार से 30 रुपये की दर से बारदाना लेने को मजबूर हैं.
किसानों को प्रति बारदाना 15 रुपये का नुकसान
किसानों को एक बारदाने का सेवा सहकारी समिति से 15 रुपये का भुगतान होता है. किसानों को प्रति बारदाना 15 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं बीते साल का बारदाना का अब तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ है. किसान पिछली राशि के लिए अब भी भटकते नजर आ रहे हैं.
पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा संजीव तिवारी ने बताया कि धान खरीदी में बारदाना संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है ।किसानों के द्वारा बाजार से महंगे दर पर बारदाना खरीदना पड़ रहा है.
=========
इसी प्रकार साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजा सेवा सहकारी केंद्र में टोकन वितरण हेतु अनियमितता व मनमानी की खबरे सुर्खियां बटोरी थी।जिसमे अध्यक्ष द्वारा अपने करीबी विशेष का नाम अनुषंषित कर समिति द्वारा टोकन प्रदान कराया जा रहा था। जिसके साथ अब किसानों को बारदाना नही मिलने के कारण बहुत परेशान हैं बीजा समिति में 100प्रतिशत किसानों को बारदाना लगाना होगा
इस दौरान पूर्व विधायक अवधेश सिंह के साथ मण्डलअध्यक्ष-बलराम पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष-विनोद दुबे, वरिष्ठ नेता रघुनंदन तिवारी, कमल.सिंह वर्मा अध्यक्ष सेवा.सहकारी समिति देवरबीजा,संजीव तिवारी अनेश साहू सहित स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
======
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784