मोहन मरकाम और कांग्रेस क्षेत्र के विकास के सदैव कटिबद्ध- दिवान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201230_205128.jpg)
कोंडागांव। जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मोहन मरकाम व कांग्रेस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध है। कोंडागांव के रोजगारी पारा सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण को लेकर कांग्रेस शुरू से ही प्रयासरत रही है और 2 चरण में सड़क बनने का फाइनल हुआ जिसमें प्रथम चरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है परन्तु दूसरे चरण के कार्य प्रारम्भ होने से पहले ही इस सड़क को भाजपा के पूर्व मंत्री लता उसेंडी व भाजपा नेताओं का ग्रहण लग गया क्योंकि वे नही चाहते थे कि सड़क निर्माण हो तत्कालीन कलेक्टर के ऊपर दबाव बनाकर काम को रोका गया क्योंकि वे सोचते थे कि इसका श्रेय विधायक मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। क्योंकि नगरपालिका में कांग्रेस का कब्जा था और सामने नगरपालिका चुनाव भी था।
दिवान ने आगे कहा कांग्रेस ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास के बारे में सोंचा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम यहीं शांत नही बैठे बल्कि रोजगारी पारा से जोन्दरापदर होते हुए वनसिरसी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनाने की कार्यवाही भी अब पूर्ण हो चुकी है टेंडर भी हो चुका, निर्माण एजेंसी भी तय हो चुकी है, अनुबंध की कार्यवाही बाकी है। जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा अगर कांग्रेस पार्टी राजनीती करने की सोचती तो बनने वाली नवीन सड़क दो वार्ड रोजगारी पारा व मरार पारा वार्ड से होकर गुजरेगी, जबकि दोनों वार्डों के पार्षद भाजपा से हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी व विधायक मोहन मरकाम का सिध्दांत ही कुछ ऐसा है जिसमे राजनीती कम और क्षेत्र वासियो की सेवा और क्षेत्र का विकास प्रथम प्राथमिकता होती है।