छत्तीसगढ़

डांस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के हुनर को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का सार्थक अवसर है

:ः डांस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के हुनर को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का सार्थक अवसर है

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर-चांपा
इसके लिए आयोजक सदस्य धन्यवाद के पात्र है। उक्त बाते ग्राम धाराशिव (रो.) में आयोजित झमाझम डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंका नेता प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। डाॅस प्रतियोगिता मंे 22 टीमों ने भाग लिया जिनमें प्रथम स्थान पर बलौदा बाजार, द्वितीय स्थान पर बिलासपुर एवं तृतीय स्थान पर गिलगिला (चंद्रपुर)के कलाकारों ने प्राप्त किया। आयोजन समिति के सदस्य युवा नेता रोहित यादव, पूर्व सरपंच पवन कुमार यादव, उप सरपंच बालकृष्ण यादव, प्रेमसुमन, भगत पटेल, दिलीप पटेल, लक्ष्मीदास, लेखराम साहू, रामकुमार कर्ष, आनंद कर्ष, गोरे कर्ष, द्वारिका पटेल, सीताराम यादव, दिगम्बर यादव, राजू टण्डन, कन्हैया पाटले, अरूण टण्डन, मनोज आदिले, छतराम कर्ष, गोपाल आदिले, जगदीश यादव, योगेश्वर दास वैष्णव, गोटीलाल यादव, रवि महंत, राकेश यादव, प्रकाश कारकेल, दाऊलाल पटेल, मनी यादव, दशरथ पटेल, लक्ष्मी यादव, दुकालू यादव, सनत कर्ष, समेलाल यादव, दीपक यादव, मया पटेल, मोतीलाल यादव, बुधराम पटेल, मनोज यादव, सतीष यादव, भीखम यादव, नीलकंठ यादव, भागवत, अशोक यादव, शिवकुमार पटेल, गोलू यादव, अमित विश्वकर्मा, शेखर पटेल, ओमप्रकाश पटेल, रामअवतार यादव, रमेश पटेल, रामविलास पटेल, किशन बघेल, पवन कश्यप, रामानुज कश्यप, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button