छत्तीसगढ़
नारायणपुर की 44 ग्राम पंचायतें जुड़ी भारत नेट से गांव वासियों को 100 मीटर के दायरे में मिल रही वाई-फाई की सुविधा
नारायणपुर की 44 ग्राम पंचायतें जुड़ी भारत नेट से
गांव वासियों को 100 मीटर के दायरे में मिल रही वाई-फाई की सुविधा
नारायणपुर 29 दिसम्बर 2020 – नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर की 44 ग्राम पंचायतों को भारत नेट परियोजना अंतर्गत जोड़ा गया है। इसके साथ ही जिले के 4 पुलिस थाना फरसगांव, छोटेडोंगर, धौड़ाई और धनोरा में भी यह सुविधा दी गयी है। अब गांव के लोगों को मिलने वाली लोक सेवा गांरटी के अंतर्गत 37 सेवाओं जैसे आय प्रमाण पत्र मूल निवासी, भूमि से नकल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र के अलावा राजस्व सेवा के अन्य कामजात की नकल लेने के लिए आफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये सभी नकलें गांव के लोक सेवा केन्द्रांें आसानी से मिल जायेंगी। भारत नेट परियोजना के पहले फेज में नारायणपुर की 44 ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्टीविटी से जोड़ा जा चुका है। वर्तमान में 44 ग्राम पंचायत नेट कनेक्टीविटी से जुड़ गयी है शेष ग्राम पंचायतों को भी भारत नेट से जोड़ने का काम जारी है। स्थानीय लोगों एवं व्यवसायी को 100 मीटर तक वाई-फाई की सुविधा जल्द मिलेगी।
ई-जिला प्रबंधक (ईडीएम) श्री कामरान खान ने बताया कि इन 44 ग्राम पंचायतों नेट कनेक्टीविटी के लिए 20 जीबी डाटा फ्री में मिलेगी। उसके बाद 2 एमबीपीएस की स्पीड भी निःशुल्क रहेगी। हाई स्पीड के लिए निर्धारित राशि तय की गयी हैं। जिसकी अधिकतम स्पीड 10 एमबीपीएस होगी। उन्होेने बताया कि जिले के धौड़ाई, छोटेडोंगर और कोंगेरा में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में भी नेट कनेक्टीविटी प्रदान की गयी है। इसके साथ ही छोटेडोंगर, धौड़ाई और धनोरा के स्वास्थ्य केन्द्रों को भी नेट से जोड़ा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नेट कनेक्टीविटिी के लिए हर ग्राम पंचायत के समीप 5 शासकीय भवनों में भी नेट सुविधा प्रदान किया जाना है। इसके साथ ही लोगों को निजी भारत नेट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिसमें महिमागवाड़ी और धौड़ाई में 5-5 निजी कनेक्शन भी दिये गये हैं। केबल बिछाने का काम सीएससी ई-गर्वनेंस द्वारा किया जा रहा है। नेट कनेक्टीविटी की सुविधा मिलने से गांववासी काफी खुश हैं। वहीं ग्रामीण सरकारी अमले के कामकाज में भी सहूलियत मिली है और काम में तेजी आयी है। तकनीकी कारणों से इंटरनेट कनेक्टीविटी में दिक्कत आने पर 24 घंटे के भीतर उस तकनीकी दिक्कतों को दूर कर सुविधा बहाल हो रही है।