महापौर पहुंचे किसानों के बीच

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – महापौर पहुंचे किसानों के बीच
जिल को अकाल क्षेत्र घोषित कर सूखा राहत राशि देने के आवेदन पर कराया हस्ताक्षर
राजनांदगांव 07 सितम्बर 2019। नगर से लगे ग्राम अछोली में किसानों को एकत्रित कर राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव जिले को आकाल क्षेत्र घोषित करने के अभियान का शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में पहुंचे कृषकों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पर किसानों के हस्ताक्षर लिए। जिलाधीश के माध्यम से भेजे जाने वाले इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अल्पवर्षा के कारण जिले के सभी विकासखण्डों में खरीफ की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है तथा किसानों को आर्थिक क्षति हो चुकी है, इसलिए तत्काल जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर इस कृषि वर्ष में किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिए गए कर्ज की पूर्णरूप से माफी तथा सूखा राहत राशि अविलंब दी जाए।
अभियान के तहत महापौर ने ग्राम मूसरा, बेलगांव, लाल बहादुर नगर, चारभांठा सडक़ चिरचारी, बागरेकसा ग्रामों में किसानों की बैठक लेकर आवेदन पर हस्ताक्षर लिए। अभियान का समापन महापौर ने ग्राम बाघनदी में किया, जहां बर्बाद हो गई फसल की समस्या के अलावा ग्रामीणों व छात्रों ने माध्यमिक शाला बाघनदी में शिक्षक की कमी होने तथा ग्राम चारभांठा में बार-बार बिजली बंद होने की शिकायत की। जिस पर महापौर ने तत्काल टेलिफोनिक कार्यवाही व पत्राचार कर समस्या का निदान करने के निर्देश विभागों को दिए। उक्त अभियान में महापौर के साथ प्रमुख रूप से खेदूराम साहू, जीवन बंजारे, जयपाल सिन्हा, तेजलाल वर्मा, मूलचंद लोधी, उपकार साहू, रामाधीन देवांगन, गिरवर साहू, प्रशांत झंझाड़े, देवेन्द्र यादव, बेदराम ताम्रकार, हनुमान दास साहू, कार्तिक चन्द्रवंशी, प्रकाश देशमुख, इन्दरपाल भाटिया, नेतराम चन्द्रवंशी, कचरू साहू, नंदकुमार साहू, रेखराज वर्मा, लखन वर्मा, कमल किशोर साहू, जैन मेश्राम, राकेश साहू, सतीश मंडावी, उत्तम चौरे, मनोहर गेडाम, राम मनोहर निर्मलकर, मुकेश साहू, उदय नेताम, अमरू साहू, शकुन साहू, राजेश सुखनंदन, यशवंत, नोबल साहू व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117