इस साल जिले के ढाई लाख बच्चे पियेंगे पोलियो ड्रॉप्स दो बूंद जिंदगी की
17 से 19 जनवरी तक चलेगा अभियान,एक हजार से अधिक बूथ तैयार
दुर्ग। जिले में इस बार पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा। पल्स पोलियो अभियान के अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके तहत टीकाकरण केंद्रों में 17 जनवरी को बूथ पर और 18 तथा 19 जनवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे।
पल्स पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए जि़ला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सुदामा चंद्राकर ने बताया, इस बार जिले में 2.50 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो का ओरल टीकाकरण के लिए 1,020 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम रहेगी । जिले के 38 कोल्ड चैन पॉइंट में 2.80 लाख डोज़ वैक्सीन स्टोर कर लिए गए है । टीम द्वारा बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी और 18 और 19 जनवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो टीम द्वारा पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी ।
डॉ चंद्राकार ने बताया , पल्स पोलियो अभियान के बारें में प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए लोगों को शार्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाऐगी। साथ ही दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर्स का प्रयोग कर जागरुकता बढाने का काम होगा। अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बूथ संचालित होंगे, जहां दो पृथक कक्ष एवं शौचालय इस कार्य के लिए आरक्षित रखे जायेंगे। डॉ. चंद्राकार ने कहा पल्स पोलियो अभियान को सफल करने के लियें महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किए जाने के लिए कहा गया है। विशेष रुप से हाई रिस्क एरिया जैसे रेलवे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्टी, अर्बन स्लम आदि का चिन्हांकन कर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा एवं ऐसे क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के लक्षित बच्चों तक पहुँच बनाकर उनको पोलियो की दवा दी जायेगी ताकि कोई बच्चा न छूटे एवं सभी चिन्हांकित पोलियो बूथ पर पोलियों की दवा निर्धारित समय पर पिलाई जाएगी । पोलियो बूथ के लिए मितनिन, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को ट्रेनिंग देकर वैक्सीन कैरियर, आइस पैक सहित कोल्ड बाक्स बूथ प्रभारी को दी जाएगी। साथ ही दवा पिलाने के बाद बच्चों के अंगुली में निशान भी लगाया जाएगा।
प्रदेश के 35 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया, प्रदेश के 35 लाख बच्चों को दवाई पिलाने के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखा जाएगा। प्रदेश में एक राउंड पोलियो टिकाकरण चलाने के लिए लक्ष्य से मुंबई डिप्पो से 10 प्रतिशत अधिक 45 लाख डोज़ स्टोर कर लिया गया है। डॉ ठाकुर ने बताया , राज्यभर के 680 जिला अस्पतालों, सिविल अस्पतालों , सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कोल्ड चैन में 45 लाख डोज़ स्टोर कर लिया गया है। बचाव से संबंधित उपायों का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मी दवा पिलाएंगे और खुद के साथ-साथ दूसरों का भी कोविड-19 से सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। 17 से 19 जनवरी 2021 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की वर्चुवल मीटिंग जल्द ही आगामी एक दो दिनों में आयोजित की जाएगी । बैठक में रणनीति तैयार कर विभागीय पदाधिकारियों, सभी जिला टीकाकरण अधिकारी व अन्यकर्मियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।