छत्तीसगढ़

भाजपा कुंडा मंडल का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भाजपा कुंडा मंडल का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर कार्यकर्ताओं को भाजपा के रीति नीति विचारधारा व कार्यपद्धती को लेकर दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कुंडा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण,दीपप्रज्वलन,वंदेमातरम गान के साथ हुआ कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आवश्यक है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जहां अंत्योदय की लक्ष्य और भारत को परम वैभव की शिखर पर ले जाने के लिए कार्यकर्ता कार्य करते हैं और इसी का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़े राजनीतिक दल है हमने जनसंघ से लेकर आज तक प्रशिक्षण को महत्त्व दिया है प्रशिक्षण का हर क्षेत्र में महत्त्व है इससे निपुर्णता पाई जाती है प्रशिक्षण वर्ग शिविर को कुल 10 वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमें मोतीराम चन्द्रवँशी भाजपा का इतिहास एवम विकास,दुर्गेश ठाकुर सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग,विदेशीराम धुर्वे हमारी विचारधारा,उत्तर यादव हमारा विचार परिवार,रामकुमार भट्ट हमारी कार्य पद्धति एवम संग़ठन संरचना में हमारी भूमिका,अशोक साहू ,2014 के बाद भारत की राजनीतिक में बदलाव,विनोद बैस व्यक्तित्व विकास ,श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवँशी,सुरक्षा संकल्प के साथ आत्म निर्भर भारत, रघुराज सिंह ,पिछले छः सालों में अन्त्योदयी प्रयत्न,अनिल ठाकुर राज्य की राजनैतिक पृष्ठभूमि,एवम भाजपा की भूमिका, ने प्रकाश डाला कार्यक्रम में रामस्वरूप साहू,दिनेश मिश्रा,सेवाराम कुर्रे,श्रीमती समुंद बाई कुर्रे,कैलाश चन्द्रवँशी,रामकुमार चन्द्राकर , कृष्णा चंद्राकर महामंत्री ,यशवंत चन्द्राकर,श्रवण साहू,हरेकृष्णा शुक्ला,ध्वजाराम चन्द्राकर,सुरेश दुबे,किशोर चन्द्राकर,सुमन ढीमर,जेठू निर्मलकर,भोलाराम चन्द्रवँशी,नन्दलाल चन्द्राकर,महेंद्र घृतलहरे,मनहरण साहू,श्रीमती कुँवरिया चन्द्राकर,दुर्गा घृतलहरे,गोदावरी साहू, संतोष धुर्वे कपिल चन्द्राकर, गैवकर सिगरौल नकुल पांडे पुरुषोत्तम निर्मलकर,सहित बड़ी संख्या में मण्डल क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष,मण्डल पदाधिकारी, वरिष्ठ जन उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन संतोष चन्द्रवँशी एवम आभार प्रदर्शन कृष्णा चन्द्राकर ने किया !!

Related Articles

Back to top button