छत्तीसगढ़

BEMETARA:ग्राम रवेली में 50पौवा मध्यप्रदेश शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

आबकारी विभाग बेमेतरा की कार्यवाही

बेमेतरा जिले में अभी आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ कार्यवाही

बेमेतरा:सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल एवं जिला आबकारी अधिकारी देवलाल वैद्य के मार्गदर्शन में दिनांक 29 दिसंबर को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम रवेली चौकी चंदनु थाना नांदघाट में पुष्पा बांधे वल्द उदेराम बांधे से 50 नग पौवा कुल मात्रा 9.0BL मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है |

1. कायम प्रकरण -01
2.जप्त मदिरा- 9.0 BL
3.गिरफ्तार आरोपी-01
4. गैर जमानती प्रकरण धारा-34(2),

उक्त रेड कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख, हमराह आबकारी उपनिरीक्षक यामिनी पोर्ते, आबकारी उपनिरीक्षक जलेश कुमार सिंह के साथ आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान , एवं वाहन चालक नवीन साहू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

ज्ञात हो कि अभी विगत दिनों से जिले.में.आबकारी विभाग कर रहे है ताबडतोड कार्यवाही अभी संबंधित थाना.चौकी पीछे हो गये है आबकारी विभाग आगे हो गये है कार्यवाही में

=======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा,देवरबीजा

Related Articles

Back to top button