छत्तीसगढ़

कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम कर रहे अमेठी लोकसभा में धुंआधार प्रचार

कोंडागांव । अमेठी लोकसभा क्षेत्र के मुसाफिर खाना जनपद क्षेत्र में कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम जी को जिम्मेदारी मिली है जिसका बखूबी निर्वहन करते हुए जनपद क्षेत्र के पूरे 56 गांवों में धुंआधार प्रचार कर नुक्कड़ सभाएं ले रहे हैं ज्ञात हो कि अमेठी लोकसभा शुरू से ही गाँधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है  क्योंकि राजीव गांधी इंदिरा गांधी ने पिछले अपने कार्यकाल में ही भविष्य को देखते अमेठी क्षेत्र का इतना विकास किया था की आज भी अन्य क्षेत्र के लोग भी वाहवाही करते नही थकते प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी के प्रति जनता में काफी आक्रोश है क्योंकि केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए भी इस क्षेत्र कर विकास में कोई कदम नही बढ़ाया बल्कि IIIT, ट्रामासेन्टर जैसे कई काम जो अमेठी क्षेत्र में संचालित हो रहे थे जिन्हें पिछले 5 वर्षो में बंद कर दिया जिसके परिणामस्वरूप बहुत से लोगो को रोजगार छीन गए ऐसे कई कारणों से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है और क्षेत्र की जनता गाँधी परिवार को अपने परिवार का सदस्य मानती है राहुल की जीत को अपनी जीत समझती है यही नही राहुल को जीता कर संसाद  नही बल्कि प्रधानमंत्री  की ताजपोशी  करना चाहती है वर्तमान में उत्तरप्रदेश में भाजपा का मंदिर और झूठा राष्ट्रवाद का मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई के सामने विफल होता दिख रहा हूं भाजपा उत्तरप्रदेश में 15 सीटों में सिमट कर राह  राह जाएगी विधायक मोहन मरकाम जी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 100 दिनों के काम से लेकर राहुल जी के घोषणा कर पूरे हुए कार्यों को गिना रहे क्षेत्र के लोगों की माने तो पिछली जीत से इस बार की जीत का अंतर दुगुना मतों में होगा क्योंकि इस बार क्षेत्र के लोगों में खुशी है कि हम mp के साथ साथ देश के pm को वोट कर रहे हैं। विधायक मोहन मरकाम के धुँवाधार जनसम्पर्क में विपक्ष की असफलताओ पर कटाक्ष करते पूरे 5 साल जुमलो की सरकार बताया वहीँ यु पी ए की पिछली मनमोहन सरकार की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया, विधयाक के जनसंपर्क ने स्थानिय कांग्रेस कार्यकताओ में एक नई ऊर्जा प्रदान की है। विधायक ने कहा राहुल गांधी इस बार 3 लाख से भी ज्यादा मतो से जीत कर देश के प्रधानमंत्री बनेगें। विधायक के साथ स्थनीय ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी  महेन्द्र तिवारी,विपुल सिंह, श्याम लाल मौर्य, जावेद आलम, विनय तिवारी, कोंडागाँव से कैलाश पोयम, शिशिर श्रीवास्तव, रितेश पटेल,नरेन्द्र देवांगन, प्रेमजीत सिंह ठाकुर (गुड्डा) सुमित कोर्राम, धमतरी से निशु चंद्राकर, निखिलेश दीवान, डॉक्टर गिरीश साहू,राजेश चंद्राकर, लक्षमी साहू और भी बहुत से कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के प्रचार में डटे हैं ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button