छत्तीसगढ़

गोबर बेचकर साकार हुआ परमेष्वर का सपना गोबर बेच कर खरीदी नई मोटर साईकल

गोधन न्याय योजना
गोबर बेचकर साकार हुआ परमेष्वर का सपना
गोबर बेच कर खरीदी नई मोटर साईकल
देव यादव
बेमेतरा 28 दिसम्बर 2020-प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना के उत्साह जनक परिणाम सामने आ रहे है। गोधन न्याय योजना से पशुपालकों मे नई आशा का संचार हुआ है। गोधन न्याय योजना की कहानी, गोबर विक्रेता की जुबानी सुने-मेरा नाम परमेश्वर यादव, मैं ग्राम मोहतरा, विकास खण्ड -नवागढ़, जिला -बेमेतरा, निवासी हूँ। मेरा मुख्य व्यवसाय गौ पालन एवं ग्रामीणों का गाय चराकर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कराना हैं, वैसे तो गुजर -बसर चल रही थी किन्तु मेरे पास उतना पैसा एकट्ठा नहीं हो पाता था कि छोटे छोटे सपनो को पूरा कर सकू, क्योंकि ग्रामवासियो के गाय चराने से प्राप्त उकारी से दैनिक उपयोग कि सामग्री एवं परिवार का भरण-पोषण ही सम्भव था।
हरेली तिहार पर 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई, जो कि मेरे एवं हमारे गौपालक साथियो के जीवन में एक नया किरण लेकर आया क्योंकि हमारे पास अतिरिक्त आय का साधन नहीं था और बरसात व अन्य समय में गोबर से नहीं के बराबर आमदनी प्राप्त होती थी, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2रु. किलोग्राम गोबर को खरीदना प्रारम्भ किया गया 20 जुलाई 2020 से 23 नवम्बर 2020 तक मेरे द्वारा 28476 किलोग्राम गोबर जिसकी राशि 56952 रु. मुझे प्राप्त हुआ। जिसके सहयोग से एवं उसमें और पैसा मिलाकर मेरा एवं मेरे परिवार का बरसो का सपना, अपना मोटर साईकिल खरीद पाया जो कि मेरे एवं मेरे परिवार के लिए किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं हैं।
मेरे अलावा अन्य साथियो को भी गोधन न्याय योजना से बहुत सहयोग प्राप्त हो रहा हैं, जिसमे पोषण को लगभग 26000 रु., रीतेश को लगभग 55000 रु., मनहरण को लगभग 15000रु., संतोष को 5000 रु. एवं अन्य ग्रामवासियो के द्वारा लाभ प्राप्त किया जा रहा हैं। गौ पालकों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल को गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button