छत्तीसगढ़

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए अभी विश्वविद्यालय

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए अभी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि संशोधित करके 31 दिसम्बर तक कर दी गई है । परंतु नामंकन और छात्रवृत्ति का पोर्टल 30 -31 दिसम्बर तक खुला है। छात्रों को इससे सम्बंधित समस्या एड्मिशन के पश्चात ना हो इसलिए आज एन. एस. यु.आई. प्रदेश सचिव लकी मिश्रा (शुशांक) व एन. एस. यु.आई जिला महासचिव विवेक साहू ने
इन बातों को ध्यान में रखते हुए नामांकन एवं छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने हेतु कुलसचिव जी को ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द तिथि आगे बढ़ाने की माग की गयी है प्रदेश सचिव लकी मिश्रा ने सज्ञान में लेते हुए कुलसचिव जी को राज्य शाशन को जल्द से जल्द पत्र लिख कर तिथि आगे बढ़ाने की माँग की इस अवसर पर छात्र नेता ओमी यादव उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button