अहिवारा ब्लॉक सेवा दल की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201228-WA0029.jpg)
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल
कैबिनेट मंत्री श्री रूद्र कुमार जी के निर्देशानुसार आज नंदनी बीएसपी गेस्ट हाउस में अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल रामपाल नाविक के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया एवं कांग्रेस सेवा दल की स्थापना से लेकर आज तक की जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल रामपाल नाविक एवं उमेश मिश्रा इंटुक अध्यक्ष नंदनी माइंस ने विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी,
और कहां की पार्टी में निष्ठापूर्वक
कार्य करने का संकल्प लें उन्होंने कहा हम चिंता नहीं चिंतन करते हैं सेवा दल की स्थापना 1923 में नारायणराव सुब्बाराव हारडिकर द्वारा महाराष्ट्र के काकीनाडा जेल में की गई थी, आयोजित कार्यक्रम में इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा सेवादल के उपाध्यक्ष विजय कुमार ठिंडे, कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ता थविट राज सेंटी, सुल्ताना बेगम, सरला,सुमित्रा,सना, हेमलता, केवरा, शिव कुमारी, आदि शामिल थे