महिला दिवस पर ठेका श्रमिकों हेतु नई चेतना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर औद्योगिक संबंध एवं ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ के द्वारा महिला ठेका श्रमिकों के लाभार्थ नई चेतना कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिलाओं के विरुद्ध अपराध शाखा उपस्थित थी। वी प्रभा राव, इंस्पेक्टर एवं प्रभारी आई यू सी ए डब्ल्यू भिलाई भी कार्यक्रम में अपनी रक्षा टीम के साथ उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों का गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया। भारी संख्या में महिला श्रमिकों की उपस्थिति में मीता पवार ने केक काटकर सभी उपस्थित जनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी एवं महिलाओं को आश्वस्त किया कि पुलिस हर कदम पर उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए मोबाइल ऐप अभिव्यक्ति की जानकारी भी साझा की।
वी प्रभा राव ने महिलाओं के विरुद्ध किसी भी तरह के अपराध की सूचना बिना झिझक पुलिस तक पहुंचाने के माध्यमों की चर्चा की एवं पेंपलेट वितरित किए ताकि अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाएं तत्काल और नि:संकोच पुलिस विभाग से करें जिससे उनके परिवार को आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त हो सके। कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक कार्मिक जे एन ठाकुर ने सभी का स्वागत करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महिला दिवस की बधाइयां दी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
उन्होंने स्थानीय भाषा में प्रतिभागियों से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया भिलाई इस्पात संयंत्र उनके हित के लिए कृत संकल्पित है। किसी भी तरह की सहायता के लिए औद्योगिक संबंध विभाग से संपर्क किया जा सकता है। महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने भिलाई इस्पात संयंत्र में बनाई गई आंतरिक सुरक्षा समिति के कार्य और उनकी शक्तियों से संबंधित विवरण सभी ठेका श्रमिकों को प्रदान किए और उन्हें सूचित किया कि कार्य क्षेत्र में किसी भी तरह उत्पीडऩ से संबंधित सूचना इस समिति को प्रदान कर उनसे सहायता ली जा सकती है। डॉ शुभश्री प्रशांत ने महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और खानपान में सावधानियां जैसे विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया।
उपस्थित महिला ठेका श्रमिकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस विशेष दिन उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने आज के दिन को उत्सव के रूप में महिला ठेका श्रमिकों के साथ मनाया है और उन्हें खुशी का एहसास है कि आज उनका विशेष दिन है। उन्होंने आगे कहा कि आज के कार्यक्रम से उन्हें प्रेरणा और साहस मिला है
कि वे कार्यक्षेत्र में और जीवन क्षेत्र में पुरुषों के साथ बराबर की भागीदार हैं और आने वाले समय में वे निर्भीकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और संकोच झिझक या अज्ञान की वजह से हो रहे अपराधों के विरुद्ध चुप नहीं रहेंगे बल्कि सही मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही करेंगे उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजय धर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए और सफलता के लिए बधाइयां दी।