छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम के प्रथम स्थापना दिवस पर सद्भावना दौड़ आयोजित

ताम्रध्वज साहू ने दिखाया हरी झण्डी तो छोटू भैय ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार

भिलाई। नर निगम रिसाली के प्रथम स्थापना दिवस पर आज सुबह सद्भावना दौड़ एवं छत्तीसगढ़ ओपन टग ऑफ वार का भव्य आयोजन किया गया। छोटा रावण मैदान रिसाली में सद्भावना दौड़ को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हरी झण्डी दिखाई। विजेताओं को हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डारेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने पुरस्कार वितरण किया।

नगर निगम रिसाली की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को इसका प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर को यादगार बनाने सद्भावना दौड़ तथा छत्तीसगढ़ ओपन टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। आयोजन में एल्डरमैन विलास बोरकर तथा अनूप डे का विशेष योगदान रहा।

सद्भावना दौड़ को मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इसमें स्थानीय युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। समापन समारोह में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर मलकीत सिंह उर्फ लल्लू भाई, नितीन जी, कुशाल भट्ट, यशदीप सिंह, सोम सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button