छत्तीसगढ़
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सचिव कलम बंद कर बैठे
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सचिव कलम बंद कर बैठे
अजय शर्मा सब का संदेश
बलौदा शासकीय कारण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है। सचिवों की हड़ताल से पंचायतों का सारा कामकाज ठप हो गया है। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सचिवों ने बताया कि उनके समकालीन नौकरी पर लगे शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जा चुका है। सखियों की मांग है कि 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पश्चात सचिवों का संविलियन किया जाए यह उनकी एकमात्र मांग है। जिसे शासन को पूरा करना होगा। मांग पूरा होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में सचिव संघ बलौदा के अध्यक्ष मित्रे श शर्मा सचिव प्रेम प्रकाश पटेल उपाध्यक्ष द्वारका यादव कोषाध्यक्ष रामनारायण केवट संतोष पटेल सहित सभी सचिव शामिल थे।