कोंडागांव के समीप नेशनल हाइवे 30 पर गंभीर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
कोंडागांव । नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम सुकुरपाल में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी प्रेमसिंह सेठिया 25 दिसम्बर को शाम 7 बजे के करीब जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम घोड़ागांव से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 17 HF 0809 में सवार होकर कोंडागांव की तरफ आ रहे थे तभी अचानक जिला एवं थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकुरपाल में नेशनल हाइवे 30 पर सड़क के बीचोबीच खड़ी ट्रक क्रमांक CG 18 H 9311के पीछे से जा टकराये। टक्कर इतनी जबजस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और प्रेमसिंह सेठिया के सिर पर गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से ट्रक का चालक फरार हो गया है, पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
http://sabkasandesh.com/archives/91617
http://sabkasandesh.com/archives/91732
http://sabkasandesh.com/archives/91882
http://sabkasandesh.com/archives/91864
http://sabkasandesh.com/archives/91859