छत्तीसगढ़

राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य

राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल युथ पार्लियामेन्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दुर्ग में राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को सुबह 11 बजे से वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नीतिन शर्मा जी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 18 से 25 वर्ष उम्र तक के इच्छुक युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय में से किसी एक विषय पर अधिकतम 04 मिनट में अपनी बात रखेंगे। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया जाएगा, जिसमें से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 12व13 जनवरी 2021 को संसद भवन के सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय 1.5 लाख एवं तृतीय 1 लाख रूपये है। इस प्रतियोगिता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय अथवा 0788 4091045, 7879169475 पर संपर्क कर सकते हैं।
????????king????????

Related Articles

Back to top button