छत्तीसगढ़

देवरबीजा हाईस्कूल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया जहां चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बेमेतरा:देवरबीजा:बेरला ब्लाक के अंतर्गत देवरबीजा में संचालित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षिकाऐ श्रीमती श्वेता द्विवेदी व श्रीमती अर्चना साव के द्वारा ऑनलाइन ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाने हेतु चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9वी से 12वी तक के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया चित्रकला प्रतियोगिता में भावना शर्मा , और कोहिमा साहू ने प्रथम स्थान हेमंत कुमार ने द्वितीय स्थान प्रिया पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कार चित्रकला में केशव साहू,

ऊर्जा संरक्षण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में दयाल साहू प्रथम सविता साहू, द्वितीय पायल पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं
संस्था के प्राचार्य एस ठाकुर द्वारा इन होनहार छात्रों को बधाई ज्ञापित करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा ,देवरबीजा
7000885784
8463812334

Related Articles

Back to top button