खास खबरछत्तीसगढ़

चूहे मारने की दवाई खाने से बच्चो की हालत हुई गंभीर…., The condition of children became serious due to eating rats’ medicine ….

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है । खेल-खेल में दो बच्चों ने चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया । कुछ देर के बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई । दोनों को आनन-फानन में सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी का है । बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेल-खेल के दौरान चूहे मारने की दवाई को खा लिया । इस दौरान घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे । वहीं जब दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो माता-पिता परेशान हो गए । दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

Related Articles

Back to top button