छत्तीसगढ़

5 वी अनुसूची और पेशा कानून के उल्लंघन को लेकर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने किया कलेक्ट्रेड का घेराव

 

खबर कांकेर ..

– 5 वी अनुसूची और पेशा कानून के उल्लंघन को लेकर गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने किया कलेक्ट्रेड का घेराव

 

 आज जिलामुख्यालय में गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सभा रैली व कांकेर कलेक्ट्रेड का घेराव किया गया गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी का आरोप है कि चूंकि बस्तर जैसे क्ष्रेत्र में 5 वी अनुसूची लागू है और पेशा कानून का प्रारूप भी तैयार है पर इन कानूनों का क्षेत्र में पालन नही हो रहा आदिवासी बस्तर के प्रकृति पूजक है और उनका निरन्तर सिर्फ शोषण ही हो रहा है और राज्य सरकार 5 वी अनुसूची के नियम और पेशा कानून को इस क्षेत्र में लागू करने विफल हो रही और आदिवासियों का शोषण लगातार जारी है लगातार आदिवासी क्षेत्रों में सिर्फ कारपोरेट लोगो को सरकार सह दे रही है जो सिर्फ हमारी आस्थाओं से खिलवाड़ कर सिर्फ अपनी जेब भर रहे जिसका गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी विरोध करती है गर आने वाले समय मे सरकार और प्रशासन इस ओर ध्यान नही देती तो गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

– 1 हेमलाल मरकाम (नेता गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी)

Related Articles

Back to top button