छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिरोमणि सम्मान से नवाजे जाएंगे श्रमण संघ के वरिष्ठ श्रावक संघ के लोग

दुर्ग। श्रमण संघ के वरिष्ठ श्रावक संघ और उनके परिवार के लोग शिरोमणि सम्मान से नवाजे जाएंगे उक्त सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत श्री रतन मुनी जी महाराज एवं डॉ सतीश मुनि के सानिध्य में आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग के प्रांगण में आयोजित होगा उक्त संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ श्रमण संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने बताया श्रमण संघ के जिन श्रावक सदस्यों ने संघ को बुलंदियों एवं  संघ के हर कार्यक्रमों को जीवंतता प्रदान करने में  अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया ऐसे  सदस्यों  एवं उनके  परिवार जनों को इस आयोजन में सम्मानित किया जा रहा है। चमन संघ दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल बाफना एवं मंत्री टीकम छाजेड़ ने 3 जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह में सभी श्रमण संघ परिवार से उपस्थिति का अनुरोध किया है। जुगराज संचेती,  तनसुख चंद्र रतन बोहरा, चंपालाल जी बाघमार, उगम चंद मेहता, सुगन चंद चोरडयि़ा, डालचंद  सुराणा, ज्ञानचंद छाजेड़ के परिवारजनों को संघ रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा इसके साथ ही संघ शिरोमणि सम्मान से दुलीचंद जी कर्णावट, पारसमल जी संचेती, जसराज जी पारख ,नेमीचंद जी नाहर ,घीसू लालजी पारख ,अमर चंद जी बेगानी, मदन जी श्री श्री माल ,प्रवीण जी श्री श्री माल ,प्रसन्न चंद जी भंडारी, सुरेश श्री श्री माल का सम्मान होगा। इसी क्रम में श्रमण संघ की प्रमुख संस्थाएं वर्धमान सेवा मंच, श्रमण संघ महिला मंडल, श्रमण संघ जैन पाठशाला, एवं श्रमण संघ बालिका मंडल दुर्ग भी सम्मानित होगी

Related Articles

Back to top button