छत्तीसगढ़
तेंदुवे के बाद फिर से नजर आया भालूओं को झुंड़।
कांकेर:- तेंदुवे के बाद फिर से नजर आया भालूओं को झुंड़।
नगर के बीचों बीच देर को घूमते नजर आये भालूओं का दल।
भोजन की तलाश में वक्त बेवक़्त पहुँच रहे है भालूओं का झुंड।
बीते दो महीनों से रिहायशी इलाकों भालूओं के आने का सिलसिला है जारी।
बन्द दुकानों में भोजन की तलाश करते नजर आ रहे
भालूओं के आवाजाही से कभी भी हो सकता है हादसा।
नगर के मस्जिद चौक का मामला।