छत्तीसगढ़

शासकीयकरण को लेकर सचिवों ने सौंपा ज्ञापन

राजा ध्रुव। जगदलपुर /तोकापाल पंचायत सचिव संघ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार तोकापाल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंचायत सचिवों को नियमितीकरण करने का आवेदन प्रस्तुत किया है। विदित हो पंचायत सचिव संघ के छत्तीसगढ़ के द्वारा यह कहा है कि 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करता है। पंचायत सचिव के साथ सभी कर्मी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव हैं शासकीयकरण से वंचित हैं।
पंचायत सचिव के शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायक द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है अतः उक्त अनुशंसा पत्र व लगातार सचिव संघ की मांगों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया है कि 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण करने की मांग है। उक्त निर्णय 14 दिसंबर के बैठक में निर्णय अनुसार मांग सहानुभूति पूर्वक विचार नही करने की स्थिति में ब्लॉक इकाई के समस्त पंचायत सचिव 26 दिसंबर से जनपद मुख्यालय में काम बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वाले में आज प्रमुख रूप से पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष गजेंद्र राय, सचिव सदीप सेटिय , सचिव संघ प्रवक्ता हरीश पांडे, प्रदेश सचिव संघ सोशल मीडिया प्रभारी मोहन सिंह ठाकुर , सचिव चिंतामणि मौर्य, नेहरू करेटे , उमेश मौर्य , हरिलाल साहू , सचिव संघ महामंत्री हेमन्त बघेल, सचिव सोनसाय बघेल,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button