अग्निपथ योजना युवा , सेना और देश तीनों के खिलाफ है = विजय केशरवानी

रतनपुर_ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना देश, देश के युवाओ और देश की सेना तीनों के खिलाफ है । यह योजना उन युवाओं की सपनो के साथ कुठाराघात है जो सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते है । युक्त उदगार जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रतनपुर में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
उन्होंने आगे कहा कि अग्निपथ में युवा 17 साल कि उम्र में नौकरी करके 21 साल की उम्र रिटायर होकर जब वापस आएगा तब न उनके पास कोई पेंशन योजना होगी और न ही सेना का सम्मान रहेगा । इसमें ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर शहीद का दर्जा भी नही मिलेगा । ऐसा लगता है जैसे इस योजना को मोदी जी अपने व्यापारी मित्रो के प्रतिष्ठान में चौकीदार बनाने के लिए लाया जा रहा है । इससे पहले भी जब केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी जैसे जन विरोधी फैसला को लागू किया गया तब हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार को आगाह करते हुए इसे देश के खिलाफ बताया था जो बड़ीमें सही साबित हुआ । आज भी इस योजना को उन्होंने देश के खिलाफ बताते हुए इस योजना के वापसी तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के साथ क्रूर मजाक करार दिया । उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को एक बेहतर भविष्य देने में नाकाम रही है और अब वह सेना को भी अपने निजी हितों के कारण बर्बाद करने मे लगी है ।
सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा , ब्लॉक रतनपुर ग्रामीण के अध्यक्ष यासीन खान , जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल , जिला महामंत्री शेख नजीमुद्दीन ( दुलारे ) वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सिंह चौहान , महिला कोंग्रेस नेत्री नीलम सिंह , अजहर खान , शिवा पांडे आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण मिश्रा ने किया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशीष शर्मा , गणेश कश्यप , सुभाष अग्रवाल , रवि परिहार , कृष्णा साहू , रिंकू दीक्षित , अरुण त्रिवेदी , इलियास कुरैशी , मोहर खान , जगन्नाथ आर्मों , हसीब खान , शीतल जायसवाल , राम गंधर्व , मिथिलेश दास , रॉकी अनुरागी (पार्षद) , श्रीमती पूर्णिमा वैष्णव( एल्डरमैन) शैल जायसवाल , जितेंद्र दुबे , लच्छू महराज , धर्मेंद्र देवागन, जगदीश पोर्ते , अटल जायसवाल , कमल सोनी , अगर दास , रवि रावत , राजा रावत , विनय कश्यप , वादिर खान , महावीर साहू , संतोष साहू , अनिल श्रीवास , जमुना माथुर , जनप्रतिनिधिगण , पार्षद , एल्डरमैन , एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।