प्रेस क्लब कोण्डागाँव के तत्वाधान में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन

कोंडागांव। प्रेस क्लब कोण्डागाँव के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग चैम्पियन घनसुदास मानिकपुरी, शेखरदास, नितेश मण्डावी के द्वारा 17 से 23 दिसंबर तक के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एनसीसी ग्राउण्ड में किया गया। इस टूर्नामेंट में नगर की 12 टिमों नें हिस्सा लिया था। जिनमें डीएनके कालोनी, भेंलवापदर पारा, मरार पारा, जामकोट पारा, लोहरा पारा, विकास नगर, जोन्दरापदर पारा, नहर पारा, रोजगारी पारा, कोपाबेड़ा पारा, डीएनके वारियर्स व तहसीलपारा शामिल रहे। इन टिमों में से सेमी फाईनल में प्रथम मैच जामकोट पारा विरुद्ध लोहरापारा व दूसरा मैच तहसीलपारा विरुद्ध डीएनके कालोनी के बीच हुआ। जिसके बाद फाइनल मैच लोहरा पारा विरुद्ध तहसील पारा के बीच खेला गया जिसमे फाइनल विजेता लोहरा पारा की टीम रहीं। प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रेस क्लब कोण्डागाँव द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर टीम की हौसला अफजाई की गई।