छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी विपरीत परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ कार्य निष्पादन की संस्कृति का परिचायक है- निशा सोनी

भिलाई। भिलाई इस्पा्त संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में संयंत्र स्तरीय राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक सुश्री निशा सोनी के मुख्य आतिथ्य और उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन एवं राजभाषा प्रभारी सौमिक डे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में महाप्रबंधक (प्लेट मिल-विद्युत) एस के वर्मा, महाप्रबंधक एचआरडी सौरभ सिन्हा एवं महाप्रबंधक मर्चेंट मिल-विद्युत एस के पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर हिंदी समन्वय अधिकारीगण तथा प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों से प्रथम चक्र के पश्चात् चयनित 05 श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का प्रस्तुतिकरण निर्णायकों के समक्ष हुआ। जिसके पश्चात् आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ करते हुए राजभाषा प्रभारी, उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन श्री सौमिक डे ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए राजभाषा तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक सुश्री निशा सोनी ने कहा कि हमारा संयंत्र वर्तमान विषम परिस्थतियों में भी उत्पादन एवं उत्पादकता के क्षेत्र में जिस प्रकार लगातार आगे बढ़ रहा है एवं इस दौरान आ रही चुनौतियों को आज यहाँ विभिन्न विभागों की टीमों ने राजभाषा हिंदी के माध्यम से प्रस्तुत किया है, वह नि:संदेह संयंत्र की विपरीत परिस्थितियों में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन की संस्कृति का परिचायक है। जिसके लिए आप सभी को प्रबंधन की ओर से मैं हार्दिक बधाई देती हूँ।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक महाप्रबंधक एचआरडी सौरभ सिन्हा ने कहा कि आज की सभी प्रस्तुतियाँ निश्चय ही अनुकरणीय है। सभी विभागों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा तथा नवोन्मेषी कार्यों के जो उदाहरण पेश किये वे पूरे संयंत्र को इन क्षेत्रों में एक नई दिशा देने वाले हैं। अपनी भाषा में दी गई प्रस्तुतियों से हम सभी को बहुत कुछ नया सीखने को मिला।

तकनीकी प्रस्तुति प्रतियोगिता में चयनित कुल 05 टीमों में सेप्रसेनजित शाहा, एसीटी सिंटर संयंत्र-3 एवं वी जनार्दन राव, सेफ्टी इंस्पेक्टर, एसईडी की टीम ट्रॉफी विजेता रही। दूसरे स्थान पर सुश्री अमृता गंगराड़े, उप महाप्रबंधक एवं विक्रम सिंह यादव, वरिष्ठ प्रबंधक सी एंड आईटी तथा तृतीय स्थान पर एसएमएस-3 की सुश्री रीना कुमारी एवं सुश्री प्रीति कुमारी, ओसीटी की टीम रही। श्री अमित कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक एवं  नितेश छत्री, प्रबंधक, राजहरा यंत्रीकृत खदान एवं रविकांत सिंह, सहायक प्रबंधक एवं  एम पी सिंह, वरिष्ठ लोको चालक, परिवहन एवं डीजल संगठन की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विजेता टीम के हिंदी समन्वय अधिकारी राकेश मिश्र, उप महाप्रबंधक, एसईडी एवं निर्णायकगणों को ससम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उपरोक्त पुरस्कार एवं सम्मान महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक श्री निशा सोनी द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापनमो. नईम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभागीय टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button