खुड़मुड़ा हत्याकांड के पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे जोगी कांग्रेस के अमित जोगी
चार माह की विधायक पेंशन चारों बच्चों के लिए कराएंगे एफडी
दुर्ग। छत्तीसगढ के रायपुर से सटे अमलेश्वर के खुड़मुड़ा गांव में गत 21 दिसंबर को एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई हत्या के पीडि़त परिवार से मिलने गुरूवार को जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक अमित जोगी पहुंचे और कहा कि वे बच्चों के परवरिश के लिए अपने विधायक पेंशन की राशि एफडी करायेगे।
श्री जोगी ने कहा, मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा हत्याकांड हो जाता है। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा हत्याकांड हो जाता है। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ये सरकार के बस का नहीं है। सरकार के पास संसाधन ही नहीं है। इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। अपराधियों को खुली छूट मिल गई है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही होने का नतीजा है ये हत्याकांड
अमित जोगी ने कहा, यहां आए दिन किसानों के पंप, केबल और बिजली वायर चोरी होते रहते हैं। गांव के आसपास ही शराब की भट्टियां होने से असामाजिक तत्वों एकत्र रहते हैं और ग्रामीणों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा, ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत थाने में कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही क्षेत्र में कभी पुलिस पेट्रोलिंग होती है। इसी उदासीनता के चलते चार लोगों की हत्या हो जाती है।