छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 
नारायणपुर 24 दिसम्बर 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के धान खरीदी केन्द्रोें मे धान बेचने के लिए आने वाले किसानों का कोरोना परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने जिले में किये जा रहे कोरोना जांच के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने अभिजीत सिंह ने जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियों  की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में अब तक इसके लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके लिए बूथ सेन्टर, वेक्सीनेसन वैन, आबजरवेशन रूम आदि के बारे में भी बताया गया। यह भी बताया गया कि वैक्सीन आने पर टीकाकरण के लिए निर्धारित प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। टास्क फोर्स की बैठक में जिले में संचालित मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button