भारतीय जनता पार्टी किसान, मजदूर व गरीबों को धोखा देने वाली पार्टी है :- नीलू चंद्रवंशी

*भारतीय जनता पार्टी किसान, मजदूर व गरीबों को धोखा देने वाली पार्टी है :- नीलू चंद्रवंशी*
कवर्धा :- वन, आवास, पर्यावरण एव विधि विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर भाई जी के द्वारा स्वीकृत आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत बरबसपुर में सी सी रोड निर्माण हेतु 5.00 लाख रु. एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 3.50 लाख रु. का भमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यरुप से जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी, महामंत्री श्री मोहम्मद कलीम जी, जनपद सदस्य श्री पांचू कोसरिया जी, ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच प्रतिनिधि श्री किशन बंजारे जी, ग्राम पंचायत तलपुर के सरपंच श्री परमेश्वर धृतलहरे जी, NSUI के जिला अध्यक्ष श्री विकास केशरी जी,श्री पारष अग्रवाल जी श्री आंनद ओगरे जी श्री नीरज चंद्रवंशी जी, श्री मनीष चंद्रवंशी जी ग्राम बरबसपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी श्री अंजोर दास मोहले जी एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्तिथि में भमिपूजन कार्य सम्पन्न किया गया।
भमिपूजन कार्यक्रम को संबोधन करते हुए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा कि 18 दिसम्बर से बाबा जी के जयंती चल रहा है, हम लोग बहुत सारे ग्रामो में बाबा जी के जयंती मनाने लगातर जा रहे हैं बाबाजी ने जो संदेश मनखे मनके एक समान दिया है और सत्य के मार्ग पर चलने के जो उपदेश दिया है उसको ग्रहण करके बाबा जी के बताए मार्ग पर हम सब को चलना है नीलू चंद्रवंशी जी ने आगे कहा कि आप लोगो की आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की सरकार बना है माननीय भपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने हैं और मोहम्मद अकबर जी मंत्री बने हैं और जब से मोहम्मद अकबर भाई मंत्री बने है तब से कवर्धा विधान सभा के जंगल, पहाड़, मैदान और गांव, शहर, नगर और विधानसभा के कोने कोने जाकर आमजन से मिल रहे हैं हालचल पूछ रहे हैं समस्यएँ सुन रहे आवेदन ले रहे हैं एक एक आवेदन को बारीकी से विचार कर निराकरण कर रहे हैं औऱ कबीरधाम जिले के विकास करने में लगे है 2 साल हुए है कांग्रेस पार्टी की सरकार आये इन दो सालों में माननीय भपेश बघेल जी ने, मोहम्मद अकबर जी ने 36 वादों में से 24 वादे 2 वर्ष में ही पूर्ण कर लिए है, किसान धान बेच रहे हैं, 2500 रु कीमत पा रहे हैं कर्ज भी माफ हो गया है, किसान खुशहाल है समृद्ध है खुश हैं और 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में रही है केंद्र में 6 साल से भाजपा की सरकार है इन 15 साल में भाजपा ने भी वादा किया था हर आदिवासी परिवार को एक गाय, हर आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नौकरी, धान का समर्थन मूल्य 2100 रु, धान का 300 रु बोनस 5 साल लेकिन 3 साल दिया 2 साल नही दिया, किसानों का 5 hp तक सिंचाई पंप की बिजली बिल फ्री करने वादा किया था लेकिन 15 साल में ये वादा पूरा नही किया, सिर्फ किसानों को, मजदूरों को, गरिबो को धोखा दिया है केंद्र के मोदी सरकार ने भी वादा किया था देश की सभी व्यक्ति को 15 – 15 लाख रु देने का वादा किया था हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार को नौकरी, किसानों का आय दो गुना, किसानों की फसल की लागत मूल्य का डेड गुना कीमत देने का वादा किया था जिसमे नरेंद्र मोदी ने भी वादा पूरा नही किया सिर्फ किसानों को मजदूरों को व गरीबों को धोखा दिया है।