रायपुर / C4 से पॉइंट आया कि एक बच्चा अपना घर का रास्ता भूल गया है जिसका नाम अभिषेक मारकंडे उम्र 15 वर्ष है । जो मानसिक रूप से अविकसित है,कुछ भी बताने में असमर्थ था घूमते हुये मालवीय नगर चौक पहुँच गया। वहां एक व्यक्ति ने पूछताछ के बाद 112 में कॉल करके पुलिस विभाग को सूचना दी । सूचना के तुरंत बाद मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश के मार्गदर्शन मे आरक्षक सनक भारती बैच नम्बर 201 चालक आसिफ खान बैच नम्बर 120 ने उस बच्चे को ले जाकर ,आस पास पता करने की कोशिश की पुलिस की टीम उसके माता पिता को खोजने निकल गई कुछ घण्टो बाद सूचना मिली कि वह बच्चा अपने मामा के घर अहिवारा नंदनी आया हुआ था और वह रास्ता भटकते हुए मालवी नगर पहुच गया था जानकारी के मिलने के बाद 112 कि टीम तुरन्त उसके घर के लिए निकल गए थे नंदनी थाना में उनके माता पिता गुम का केस दर्ज कराने आये हुए थे । 112 की टीम ने उस बच्चे को नंदनी थाना में उनके माता पिता को सौंपा तथा उनके माता पिता बहुत ही खुश हुए और उनके माता पिता ने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया ।
Related Articles
Check Also
Close