छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम स्वास्थ्य शिविर में 38 लोगों ने कराया ब्लडप्रेशन व शूगर की जांच

दुर्ग! मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत आज सांई मंदिर के पास, उरला संगम चौक में, कातुलबोर्ड सामुदायिक भवन में, और हरनाबांधा तालाब किनारे के शिविर में वार्डो के 38 लोगों का ब्लड सेम्पल लेकर उनका ब्लडप्रेशर, शूगर की जांच कराये । हितग्राहियों ने बताया अस्पताल जाकर खून जांच कराने में डर लगता है आज वार्ड में मोबाइल यूनिट का शिविर लगने पर पार्षद ने जानकारी दी की यहॉ पर खून जांच करा सकते हैं। इसलिए शिविर में आकर ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराये हैं । स्वास्थ्य दल द्वारा परीक्षण उपरान्त दवाई दी है जिससे हम संतुष्ट हैं।

कल दिनांक 23 दिसंबर को मोहन नगर पश्चिम में मंगल भवन वोरा जी निवास पुराना आमापारा शीतला मंदिर के पास, गुरुघासीदास वार्ड 44 सुलभ शौचालय डा0 अंबेडकर चैक के पास, कातुलबार्ड वार्ड 60 पश्चिम शीतला मंदिर उद्यान के पास, और उरला वार्ड पूर्व 58 आईएचएसडीपी एवं बीड़ी कालोनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लेवें और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें ।

Related Articles

Back to top button