BEMETARA : बेरला परियोजना कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन 28 दिसंबर को, जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा करेगा नेतृत्व
जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा के नेतृत्व में
बेमेतरा=बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती में व्याप्त भर्राशाही एवं मनमानी नियुक्ति हुआ जिसके चलते बेरला परियोजना कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन 28 दिसंबर को जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा की जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में किया जायेगा
बता दे की महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय बेरला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ द्वारा सितंबर अक्टूबर 2016 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें कार्यकर्ता के कुल 15 पद में से शासन द्वारा नियत विभागीय नियमानुसार 25 प्रतिशत पदों पर पात्र आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति द्वारा भरा जाना था ,किंतु शासन द्वारा बनाये गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की भर्ती नियम की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीकों से पदोन्नति हेतु अपात्र सहायिकाओं को कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति कर दिया गया है जो कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए किए गए मनमानी को प्रदर्शित करता है जिसका छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा घोर निंदा की जाती है एवं इसके विरोध में 28 दिसंबर को परियोजना कार्यालय का घेराव किया जाएगा अपात्रो को किए गए पदोन्नति को निरस्त कर पात्र सहायिकाओं को शासन के अनुसार पदोन्नति नहीं किया जाता है तो जुझारू संघ द्वारा अनिश्चित कालीन प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पुरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
===
वर्शन
28 दिसंबर को बेरला परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास विभाग का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सूचना बेरला एसडीएम,एवं सबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है
विद्या जैन
अध्यक्ष
जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ जिला.बेमेतरा
======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा देवरबीजा
7000885784
8463812334