23 दिसम्बर क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. किसी भी कार्य को देर तक टालना ठीक नहीं है. किसी काम को लेकर चिंतित ना हों. बाहर जाने का मौका मिलेगा लेकिन कुछ खास नहीं होगा.
2- वृषभ राशि घर चलाने की व्यवस्था आपकी सुदृढ़ रहेगी. किसी प्रकार का आर्थिक संकट आज के दिन नज़र नहीं आ रहा है. मेहनत बहुत कर रहे हैं लेकिन परिणाम नहीं मिलने से तनाव रह सकता है.
3- मिथुन राशि यात्रा स्थगित होने से आपका मानसिक तनाव बढ़ा हुआ है. आज के दिन किसी पुरुष का सहयोग मिलेगा और मन में खुशी उत्पन्न होगी. आर्थिक सहयोग मिलने से संतुष्टि मिलेगी.
– कर्क राशि पारिवारिक संबंध आपके ठीक रहेंगे लेकिन कहीं न कहीं मानसिक तनाव घेर सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें. खराब वाणी आपके संबंधों को हमेशा के लिए बिगाड़ सकती है.
5- सिंह राशि आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी लेकिन मन फिर भी चिंतित रहेगा. बेवजह का तनाव आपको घेरकर रखेगा. अपने स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें.
6- कन्या राशि क्रोध और उत्तेजना में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. अपने संबंधों के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा. हालांकि, किसी छोटी बात की चिंता सता सकती है.
7- तुला राशि आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. घर में किसी प्रकार का तनाव न हो इसका विशेष ध्यान रखें. अपने संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए सोच समझकर निर्णय लें.
– वृश्चिक राशि अपने पारिवारिक रिश्तों को संभालकर रखें. किसी प्रकार की गलतफहमी संबंधों में न पड़ें. जल्दबादी में लिया गया कोई निर्णय आपको परेशान कर सकता है.
9- धनु राशि जीवनसाथी के संग भविष्य की प्लानिंग करने के लिए उचित समय है. सफलता पाने के लिए काम में मन जरूर लगाएं. आज के दिन विवाह से जुड़ी अहम बातें होंगी.
10- मकर राशि इस समय जीवनसाथी के प्रति आपको आकर्षण महसूस होगा. पारिवारिक दृष्टिकोण से अहम निर्णय लेने पड़ेंगे. सफलता मिलेगी और मानसिक तनाव कम होगा.
11- कुम्भ राशि सब कुछ होते हुए भी आपको मानसिक तनाव घेरेगा. क्रूर शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी बात से मन आहत होने के योग हैं. अपने पार्टनर का विशेष रूप से ध्यान रखें.
12- मीन राशि जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता आपको सताएगी. किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें. आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा