छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्लम स्वास्थ्य शिविर में 49 बुजुर्ग और 110 महिलाओं ने कराये जांच

आज हरनबांधा तालाब किनारे लगेगा स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज चार स्थानों पर लगाये गये मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में आज 200 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवाई लिये। 224 लोगों ने नाम दर्ज कर परीक्षण कराया । 40 लोगों ने ब्लडप्रेशर व शूगर की जांच कराये। 23 दिसंबर को हरनबांधा तालाब किनारे आंगनबाड़ी के पास शंकर नगर वार्ड 11, इंदिरा कालोनी रोड सामुदायिक भवन सुराना कालेज वार्ड 40, कातुलबोर्ड तालाब के पास सार्वजनिक भवन वार्ड 59, और अटल आवास संगम चौक के पास उरला वार्ड 57 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि स्लम स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई प्राप्त करें ।

Related Articles

Back to top button