BEMETARA:देवरबीजा सोसाइटी में किसान नेता योगेश तिवारी ने किया धान खरीद केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों के समस्याओं से रुबरू हुये

बेमेतरा:किसान नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा विधानसभा के किरीदपुर,कठियां,जेवरा,देवरबीजा ,खपरी, मोहभठा, सौढ,धान खरीदी केन्द्र का निरक्षण कर किसानों से चर्चा कर किसानों को धान बेचने मे हो रही है परेशानी | को जाना ।किसान नेता योगेश तिवारी ने कहाँ कि बेमेतरा ज़िले के लगभग सभी धान ख़रीदी केन्द्र में बारदानों की कमी होने के कारण से किसान धान नहीं बेच पा रहे है ।और टोकन लेकर भटक रहे है । बेमेतरा विधानसभा के किरीतपुर सोसायटी का कर किसानों से मुलाक़ात कर किसानों की समस्याओं से अवगत हुये।और यहाँ महत्वपूर्ण समस्या बारदानों का है ।
अभी यहाँ 50 हजार बारदानों की आवश्यकता है ।और यहाँ 8हजार बारदाना भेजा गया है ।और यहाँ जो हमाल भाई है ।पिछले वर्ष 2.50, पैसा प्रति बोरा हमाली दी जाती थी ईस साल 2रु कर दिया गया हैं ।ईस कई जगह हमाल भाई काम करने से ईनकार योगेश तिवारी ने कहाँ कठियां सोसायटी में 1 लाख बारदाने की जरुरत है ।और आज के बाद वहाँ ख़रीदी बंद हो जायेगी और किसानों को बारदाना ले कर आना होगा तब ही ख़रीदी होगी ।और जेवरा और जिया में भी 25000हजार बोरो की जरुररत है और बांवामोहतरा सोसायटी में भी बारदाना की किल्लत है । कन्तेली डुडां सोसायटी में भी बारदाना नही है। और देवरबीजा सोसायटी में बारदाना नही है प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है ।प्रदेश सरकार किसानों को बारदाना उपलब्ध नही करा पा पही है ।बडी शर्म की बात है । जब सरकार को मालुम है ।हर साल किसानो का धान खरीदना है ।और प्रदेश सरकार हर साल बारदाना किसानों को नहीं मिलना शर्म की बात है हर साल बारदाना ख़रीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार होता है ।ईसीलिये सरकार जुट मिल नही लगाती ।अगर हर ज़िले में बारदाना बनाने जुट मिल अगर स्थापित कर दे तो हर साल बारदानों की कमी दुर हो जायेगी मगर सरकार के नीयत में ही खोट है । आज किसान
टोकन नम्बर की डेट मिलने के बाद भी किसान धान नही बेच पा रहे हैं ।महीने सारी फसल किसान कहाँ रखेगा? और किसानों के चेहरे में साफ़ साफ़ चिन्ता की लकीर नज़र आ रही है ।देखा जाये तो किसान हालत हमेशा बत से बतर हो रही है ।किसान नेता योगेश तिवारी नेकहां मोहभठा,सोसायटी,में बारदाना की कमी है। सौढ सोसायटी में भी बारदाना नही है ।हर सोसायटी में 50%बारदाना किसान से लिया जा रहां है और उनके बारदाना का क़ीमत 15रु सरकार बारदाना 30,40,रु लिया जा रहां है और पिछलें साल के बारदाना का पैसा आजतक किसानों को नही मिला है ।प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से निवेदन करते हैं कि किसानों का धान की खरीदी के लिये बारदाने की कमी दुर करे और किसानों की धान ख़रीदी का समय सीमा बढाये ।और ईस करोना महामारी में प्रदेश कि किसानों आर्थिक बोझ से बाहर निकाला कर ।प्रदेश कि किसान भाईयो नये साल का तोहफ़ा देकर किसान भाईयों की माँग पुरा करे और आज के दौरा कार्यक्रम मे योगेश तिवारी के साथ अजय मिश्रा ,पीयूष शर्मा.सरपंच जीवन गायकवाड़ मनोज पटेल ,महेश्वर पटेल,मनोज सिन्हा,पुनाराम ,लेखराम निषाद,धन्जय साहु,देवकुमार कुमार यादव चुम्मन साहु ,उम्मेद जोशी ,शंकर जोशी ,बिजेंद्र साहू डारेन वर्मा ,रजवा दास टंडन
=========
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784