छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा के भाजपा के पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष एल्डरमेंन एक-एक करके कांग्रेस में आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किरंदुल में फर्जी सदस्यता कर भाजपा झूठी वाहवाही में लगी हुई है

भाजपा पहले अपने घर को संभाले – ब्लॉक कांग्रेस

दंतेवाड़ा के भाजपा के पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष एल्डरमेंन एक-एक करके कांग्रेस में आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किरंदुल में फर्जी सदस्यता कर भाजपा झूठी वाहवाही में लगी हुई है

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री के आगमन के बाद भाजपा ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने का दावा किया जिसका खंडन करते हुए किरंदुल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष तपन दास एवं वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा किरंदुल के उपाध्यक्ष पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ का सहारा लेने का गंभीर आरोप लगाया,दरअसल अभी कुछ महीने पहले ही मंडल अध्यक्ष की नियुकि किरंदुल भाजपा में हुई थी,तभी से भाजपा में गुटबाजी चरम पर है,अब मंडल अध्यक्ष को नीचा दिखाने को एक हमेशा अलग2 दल में रहने वाले दलबदलू को उपाध्यक्ष बनाया गया है, और उसे ही मंडल अध्यक्ष के खिलाफ उपयोग करते हुवे नेता बनाने की कोशिश है, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि ये भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है वो जो चाहे करे,लेकिन कांग्रेस के कंधे का सहारा लेने की ज़रूरत क्यों पड़ रही?भाजपा के पास स्थानीय स्तर पे राजनीति करने को कोई मुद्दा बचा नही है ये लोग सिर्फ कांग्रेस का नाम का झूटा सहारा लेकर भाजपा प्रवेश का दावा कर रहे है।
तपन दास ने कहा की आम लोगों का नाम लिखकर एवं फर्जी मोबाइल नंबर लिखकर झूठि बौर फर्जी एक लिस्ट तैयार कर के पार्टी में कुछ लोगो को हीरो बनाने का खेल चल रहा है जो भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को उजागर करता है इससे पहले भी इन नेताओं द्वारा 19 लोगों की फर्जी लिस्ट बनाकर पार्टी को गुमराह किया गया, पुराने उनके ही कार्यकर्ता का नाम लिखकर भाजपा प्रवेश का दावा किया था ये लोग ब्लॉक अध्यक्ष के चैलेंज को स्वीकार नहीं कर पाये कि उनमें से एक भी कार्यकर्ता कांग्रेस के सदस्य नहीं रहे थे ब्लॉक अध्यक्ष तपन दास ने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता को नसीहत देते हुए कहा है कि अपने पार्टी में ऐसा फर्जी काम ना करें जिसे किसी अन्य पार्टी का नाम का झूटा सहारा लेना पड़े ! आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरंदुल के वरिष्ठ कांग्रेसी के ए पापाचंद जी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विपुलराय जी,बबलू सिद्दीकी, जोविन्स पापाचन जी दिनेश प्रशाद, अमृत टंडन, शेख नसीम कमलेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button