कबाड़ हो रहे जब तक वाहन जिले के थानों चौकियों में

अजय शर्मा सबका संदेश संभाग प्रमुख
जांजगीर चांपा जिले के पाया सभी थानों चौकियों में विभिन्न अपराधों में जब तबाही का बाढ़ हो रहे हैं वही मालखरौदा में रखे सामान की अनुपयोगी हो रहे हैं।कीमती सामान भी थानों में नष्ट हो रहे हैं। इस तरह चाहे कोई भी सामान हो इसकी छती राष्ट्रीय क्षति है। इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।पुलिस द्वारा थानों में विभिन्न प्रकरणों में दो पहिया चार पहिया वाहनों की जब्ती होती है। चोरी की बाइक व चार पहिया वाहनों के अलावा अपहरण हत्या आदि अपराध में प्रयुक्त वाहनों की जब्ती की जाती है।यह वाहन प्रकरणों के निराकरण होते तक थानों में असुरक्षित ढंग से रख दिए जाते हैं इसके चलते धूप बारिश में कीमती वाहन भी कबाड़ हो जाती है।जब तो सुधा वाहनों के निस्तारण के लिए पुलिस को न्यायालय के आदेश का इंतजार रहता है।हालांकि कई मामले में पुलिस शीघ्र पहल कर वाहनों का निस्तारण जल्दी कर सकती है मगर चोरी के जप्त सुधा वाहनों के मालिक का पता नहीं लग पाता इस दिशा में उचित पहल भी नहीं हो पाती जिसके चलते वाहन कबाड़ हो जाते हैं। ऐसे में जब तक वाहनों के शीघ्र निस्तारण की आवश्यकता है। जानकी थाने में ही डेढ़ सौ से अधिक बाइक कबाड़ हो रहे हैं। 6 साल पहले लगभग 2 साल चोरी की बाइक कई आरोपियों से जब तक किए गए थे। इनमें से कुछ वाहनों को उसके मालिक न्यायालय से अनुमति लेकर वापस ले गए जबकि डेढ़ सौ वाहन अभी भी पड़े हैं थाना नवागढ़ श्री नारायण सहित कमोबेश सभी थानों में जप्त सुधा वाहन कबाड़ हो रहे हैं। थानों में बाइकों के अलावा माल खानों में भी यही स्थिति है। माल खानों में जब तक गांजा फटाके शराब गैस सिलेंडर बड़े पैमाने पर हैं मगर इनके निराकरण के लिए कोई पहल नहीं हो रही है।लावारिस सामानों के मामले में एसडीएम द्वारा संपत्ति के निस्तारण का आदेश दिया जाता है जबकि आवश्यकता वस्तु अधिनियम के तहत जब तक खाद्यान्न सिलेंडर आदि का निस्तारण जिला दंडाधिकारी के आदेश से होता है मगर प्रशासन द्वारा भी इस ओर उचित पहल नहीं की जा रही है।