खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तेज हाईवा ने सिग्रल पर खड़े बीएसपी कर्मी को रौंदा

घटना स्थल पर ही बाईक सवार की मौत

ड्रायवर गिरफ्तार, हाईवा जब्र्त,

भिलाई। पुलिस द्वारा तेज हाईवा चालकों पर लगाम नही लगा पा रही है, जिसके कारण असमय लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसी तरह का आज फिर एक व्यक्ति इनके तेजरफ्तार और लापरवाही के कारण काल के गाल में समा गया। अशोक कुमार और उनक परिवार को क्या पता था कि आज का रविवार उनके लिए मुसीबतों का पहाड लायेगा और काल के गाल में समा जायेंगे।

रविवार को दोपहर करीब दो बजे मौर्या-चन्द्रा टॉकीज चौराहों में आर्य नगर कोहका निवासी अशोक कुमार निषाद भिलाई इस्पात संयंत्र में डयूटी जाने के लिए ग्रीन सिग्रल का इंतजार करते अपने बाईक सीजी 07 बी 4231 पर सवार होकर खड़े थे, इसी दौरान तेज रफतार में पीछे से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीए 9797 के ड्रायवर तेज रफ्तार से लाते हुए अचानक पॉवरहाउस जाने के लिए मोड़ते हुए खडे बाईक सवार बीएसपी कर्मी अशोक कुमार निषाद 48 साल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चौक पर कार्यरत ट्राफिक जवानों ने तत्काल हाईवा चालक को पकड़कर हाईवा को जब्त कर लिया। और मृतक अशोक निषाद के पास रखे मोबाईल से उनके परिजनों का नंबर निकालकर काल कर घटना की जानकारी दी और शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक निषाद बीएसपी के वाटर मैनेजमेंट विभाग में कार्यरत थे।

घटना स्थल पर ही बाईक सवार की मौत

ड्रायवर गिरफ्तार, हाईवा जब्र्त,

भिलाई। पुलिस द्वारा तेज हाईवा चालकों पर लगाम नही लगा पा रही है, जिसके कारण असमय लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसी तरह का आज फिर एक व्यक्ति इनके तेजरफ्तार और लापरवाही के कारण काल के गाल में समा गया। अशोक कुमार और उनक परिवार को क्या पता था कि आज का रविवार उनके लिए मुसीबतों का पहाड लायेगा और काल के गाल में समा जायेंगे।

रविवार को दोपहर करीब दो बजे मौर्या-चन्द्रा टॉकीज चौराहों में आर्य नगर कोहका निवासी अशोक कुमार निषाद भिलाई इस्पात संयंत्र में डयूटी जाने के लिए ग्रीन सिग्रल का इंतजार करते अपने बाईक सीजी 07 बी

घटना स्थल पर ही बाईक सवार की मौत

ड्रायवर गिरफ्तार, हाईवा जब्र्त,

भिलाई। पुलिस द्वारा तेज हाईवा चालकों पर लगाम नही लगा पा रही है, जिसके कारण असमय लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसी तरह का आज फिर एक व्यक्ति इनके तेजरफ्तार और लापरवाही के कारण काल के गाल में समा गया। अशोक कुमार और उनक परिवार को क्या पता था कि आज का रविवार उनके लिए मुसीबतों का पहाड लायेगा और काल के गाल में समा जायेंगे।

रविवार को दोपहर करीब दो बजे मौर्या-चन्द्रा टॉकीज चौराहों में आर्य नगर कोहका निवासी अशोक कुमार निषाद भिलाई इस्पात संयंत्र में डयूटी जाने के लिए ग्रीन सिग्रल का इंतजार करते अपने बाईक सीजी 07 बी 4231 पर सवार होकर खड़े थे, इसी दौरान तेज रफतार में पीछे से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीए 9797 के ड्रायवर तेज रफ्तार से लाते हुए अचानक पॉवरहाउस जाने के लिए मोड़ते हुए खडे बाईक सवार बीएसपी कर्मी अशोक कुमार निषाद 48 साल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चौक पर कार्यरत ट्राफिक जवानों ने तत्काल हाईवा चालक को पकड़कर हाईवा को जब्त कर लिया। और मृतक अशोक निषाद के पास रखे मोबाईल से उनके परिजनों का नंबर निकालकर काल कर घटना की जानकारी दी और शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक निषाद बीएसपी के वाटर मैनेजमेंट विभाग में कार्यरत थे।

4231 पर सवार होकर खड़े थे, इसी दौरान तेज रफतार में पीछे से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीए 9797 के ड्रायवर तेज रफ्तार से लाते हुए अचानक पॉवरहाउस जाने के लिए मोड़ते हुए खडे बाईक सवार बीएसपी कर्मी अशोक कुमार निषाद 48 साल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चौक पर कार्यरत ट्राफिक जवानों ने तत्काल हाईवा चालक को पकड़कर हाईवा को जब्त कर लिया। और मृतक अशोक निषाद के पास रखे मोबाईल से उनके परिजनों का नंबर निकालकर काल कर घटना की जानकारी दी और शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक निषाद बीएसपी के वाटर मैनेजमेंट विभाग में कार्यरत थे।

Related Articles

Back to top button