कलार समाज कोंडागांव का चुनाव हुआ समपन्न, जिला अध्यक्ष बने बालकुंवर प्रधान
कलार समाज कोंडागांव का चुनाव हुआ समपन्न, जिला अध्यक्ष बने बालकुंवर प्रधान
कोंडागांव(जुगानीकलार):-कलार समाज बस्तर संभाग जिला इकाई कोंडागांव का चुनाव दिनांक 20/12/2020 को संभागीय मुख्यालय जुगानीकलार में सम्पन्न कराया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में श्री बालकुंवर प्रधान,उपाध्यक्ष के रूप में श्री बिसरु शार्दूल व श्री राधे नेताम,सचिव के लिए श्री रामपवन पांडेय,सह-सचिव श्री रामेश्वर सेठिया व श्री जशराज बैध,कोषाध्यक्ष के लिए श्री धनराज सेठिया निर्वाचित हुए। वहीं महिला प्रकोष्ठ के लिए श्रीमति गायत्री बैध निर्वाचित हुईं।साथ ही युवा प्रकोष्ठ के पदों के लिए अध्यक्ष के रूप में श्री त्रिनाथ दीवान,उपाध्यक्ष के रूप में श्री हरेंद्र पांडेय,श्री गोकुल बैध,सचिव श्री केवल करण व सह-सचिव के रूप में श्री अनंत जैन निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर सभी ब्लाक टीम एवं कलार समाज के स्वजातीय बंधुओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दी।
चुनाव प्रभारी के रूप में कांकेर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सत्तेसिंह जैन,नारायपुर जिला अध्यक्ष श्री बिंदेश्वर महावीर,सुकमा जिला अध्यक्ष श्री सिब्बो सिन्हा,नरहरपुर सचिव श्री नागेंद्र सुरोजिया,श्री हरिबन्धु सरोज रहे।
चुनाव कार्यक्रम को सफल बनाने में संभागीय अध्यक्ष श्री दिनेश पोया,महासचिव श्री रमेश पांडेय, कोषाध्यक्ष श्री जागेश्वर शार्दूल पूर्व जिला अध्यक्ष गुप्तेश्वर बघेल,समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं समाज के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।