अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवसशासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला तिफरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़।बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 मई अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय कलाकारों द्वारा शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला के सभागृह में धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित नाटक, गीत-गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आश्रयदत्त कर्मशाला तिफरा के दिव्यांग प्रशिक्षार्थियों द्वारा चित्रकला के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया। उपस्थित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा धुम्रपान न करने हेतु संकल्प एवं शपथ-पत्र भरवाया गया। उपस्थित जनसमुदाय जन जागरूकता के तहत पॉम्पलेट, फोल्डर एवं तख्ती का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जन सामान्य में धुम्रपान के लिए सकारात्मक वातावरण बन सके। धुम्रपान से होने वाले अनेक बीमारियों से अवगत कराया जा रहा है, जिसके तहत तम्बाकू या तम्बाकू से बने पदार्थाें के सेवन से सभी वर्गाे के स्वस्थ शरीर में नशीले पदार्थाे के सेवन से गंभीर रोगो के लक्षण उत्पन्न हो रहे है। ऐसे पदार्थाे के सेवन से होने वाले रोग चिन्ता का विषय बनता जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू, उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस हरीश सक्सेना, जिला पुनर्वास अधिकारी ए.पी. गौतम, सुश्री बीना दीक्षीत, प्रशांत मोकासे, जी.आर.चन्द्रा, लीलाधर भांगे, विजय केसकर, श्री दादूलाल बरेठ, राधेश्याम यादव, पूनाराम धु्रव, कौशल कश्यप, राजेश सिसोदिया के साथ-साथ विभाग और सभी संस्थाओं के प्राचार्य, अधीक्षक एवं कर्मचारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे।