नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा
नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के एक मामले कि सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दुष्कर्मी को 10 साल की सजा सुनाई है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में एक युवक द्वारा नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ साल भर तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। बाद में जब युवती ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक ने उसे ठुकरा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट कुंडा थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर कुंडा पुलिस ने आरोपित संजय खांडे के विरूद्व धारा 363,366, धारा 06 के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फास्ट ट्रैक में इस माामले को लेकर लंबी चली सुनवाई और दोनो पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपित को 10 साल की सजा व छह हजार रुपये अर्थ दंड से दंडित किया है।