एल.ई.डी. बल्ब निर्माण की तकनीक सिख रहे युवाओं को विधायक एंव कलेक्टर ने दिया प्रोत्साहन

कोण्डागांव । जिला कार्यालय के उपरी तल स्थित सभाकक्ष मे दिनांक 24 अप्रैल को जिले के युवाओ को एल0ई0डी0 बल्ब निर्माण के तकनीक के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्षन दिया गया। इस कार्यषाला मे लगभग 200 युवक युवतियां शामिल हुए मौके पर युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि स्वरोजगार वर्तमान समय की जरूरत है। आजकल अनेक कार्यक्षेत्रो मे संबंधित विभिन्न व्यवसायो मे प्रषिक्षित कुषल कारीगरो की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे मे आवष्यकता अनुरूप रोजगारोन्मुंखी प्रषिक्षण प्राप्त कर जिले के युवक युवतियो को तकनीकी रूप से हुनर मंद बनना होगा। अतः प्रत्येक प्रषिक्षण सत्र को पूर्ण समर्पण के साथ समझे ताकि स्वयं के साथ साथ औरो को भी रोजगार दे सके। मौके पर विधायक नारायणपुर चन्दन कष्यप एंव जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने प्रतिभागियो को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति, अन्त्यावसायी उद्यमी प्रषिक्षण केन्द्र, लाईवलीहुड काॅलेज कौषल विकास एंव जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को स्वरोजगार संबंधी अनेक योजनाओ की भी विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम सहायक संचालक खादी ग्राम उद्योग नीतिन बैस, कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी बाबुभाई श्रीवास, आदिल खान, भुनेष्वर वर्मा, लीड बैंक मेनेजर ऐ0के0दास, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008