छत्तीसगढ़

जिला योजना समिति के गठन हेतु अधिसूचना जारी बिलासपुर

जिला योजना समिति के गठन हेतु अधिसूचना जारी
बिलासपुर 17 दिसंबर 2020।

अजय शर्मा ब्यूरो संभाग प्रमुख

छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचित संशोधन नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार जिला योजना समिति बिलासपुर का गठन किए जाने हेतु 15 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति के सदस्यों का निर्वाचन 24 दिसंबर 2020 को प्रातः 9 बजे से होने वाले सम्मिलन में किया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिक निगम बिलासपुर के आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय को नगरीय क्षेत्र के लिये एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को ग्रामीण क्षेत्र के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस जिला योजना समिति के निर्वाचन में वर्तमान जिला बिलासपुर एवं नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सम्मिलित है।
नगरीय सदस्यों के निर्वाचन के लिये नगरीय निकायों के पार्षदों का सम्मिलन स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार बिलासपुर में होगा जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों का सम्मिलन जिला पंचायत बिलासपुर के सभाकक्ष में होगा। दोनों सम्मिलन स्थलों पर निर्वाचन कार्य घोषित कार्यक्रम के अनुसार किए जायेंगे। निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में सभी ग्रामीण निकाय के निर्वाचित सदस्यों, नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को संबंधित निकाय, जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से भी अवगत कराया गया है।
जिला पंचायत बिलासपुर के समस्त निर्वाचित सदस्यों एवं नगरीय निकायों के समस्त निर्वाचित पार्षदों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित ग्रामीण, नगरीय निकाय प्रमुख द्वारा उन्हें जारी पहचान पत्र के साथ सम्मिलन, निर्वाचित स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है। निर्वाचन कार्य हेतु निर्वाचित घोषित ग्रामीण, नगरीय निकायों के सदस्यों की सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2020 को नियत स्थलों पर किया जा चुका है। नियत स्थल कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर, कार्यालय आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद तखतपुर एवं रतनपुर जिला बिलासपुर, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बिल्हा, बोदरी, मल्हार, कोटा, गौरेला, पेण्ड्रा, जिला बिलासपुर एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का सूचना पटल है। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button