छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खरबूजा लेकर मंडी आए किसानों से दलाल ने की मारपीट, कृषि मंत्री से की शिकायत,

4 के खिलाफ मामला दर्ज


भिलाई। पावर हाउस फल मंडी में बुधवार को सुबह खरबूजा लेकर बेचने आए तीन किसानों से दलाल और उसके हम्मालों ने जमकर मारपीट की। जिससे किसान महेन्द्र पटेल के सिर एवं प्रकाश पटेल के पैर में जमकर चोट लगी है। बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुए जब किसान महेन्द्र पटेल खरबूजा लेकर फल मंडी आये और उनका खरबूजा उतारते समय हमाल के किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और विवाद बढ गया। इतने में फल दलाल और उसके हमालों ने डंडे और लात घूसों से जमकर मारपीट शुरू कर दी। घटना से नाराज घायल महेन्द्र पटेल, प्रकाश पटेल के साथ ही तीसरे किसान शिव पटेल सहित किसान संघ सुबह 9 बजे छावनी थाना पहुंच गये और उसके बाद इस घटना की शिकायत प्रदेश के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे से की, जिसके बाद दलाल सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 506बी, 323,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी फरार है। वहीं इस मामले में एक हमाल को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
मासूर गोढ़ी गांव से खरबूजा लेकर बुधवार सुबह किसान प्रकाश पटेल, महेंद्र पटेल और शिव पटेल पावरहाउस फल मंडी पहुंचे थे। इसी बीच खरबूजा उतारते वक्त एक हमाल ने किसानों के साथ गाली-गलौच कर दी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। हम्मालों के साथ दलालों ने भी किसानों की जमकर धुलाई कर दी। किसान महेंद्र पटेल को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे तत्काल पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल पहुंचाया गया। प्रकाश पटेल के पैर पर चोट लगी है। फल लेकर मंडी पहुंचे किसानों को दलाल और उसके हमालों ने डंडे और लात घूसों से जमकर पीटा है। इस घटना से किसानों में जमकर आक्रोश है। बताया जा रहा है कि किसानों ने घटना की शिकायत कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से भी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सभी आरोपियों की शाम तक होगी गिरफ्तारी-टीआई
इस मामले में विनय सिंह बघेल ने बताया कि तीन किसानों के साथ फल मंडी के दलाल और उसके हमालों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है अभी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है वहीं बाकी तीनों आरोपी को शाम तक गिर$फतार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button