छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर परिषद से दो बड़े कार्यों को मिली स्वीकृति

खुर्सीपार क्षेत्र के दो बड़े नालों का होगा उद्धार

बारिश के पानी भरने की वर्षों पुरानी समस्या होगी दूर

भिलाई। महापौर परिषद की बैठक महापौर देवेंद्र यादव के निर्देश पर महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल की अध्यक्षता एवं उपायुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में महापौर कक्ष में आयोजित हुई। खुर्सीपार क्षेत्र के सोनिया गांधी नगर से पंचशील होते हुए सुभाष नगर सीएसईबी नगर तक स्थित नाले का चैनेलाइजेशन कार्य तथा बापू नगर उडयि़ा बस्ती के पीछे हॉस्पिटल रोड होते हुए रामताई के स्कूल के सामने तक चैनेलाइजेशन कार्य के निविदा होने के उपरांत प्रस्तुत न्यूनतम दर पर कार्य कराने की स्वीकृति महापौर परिषद ने दी है! बारिश के दिनों में खुर्सीपार के इन बड़े क्षेत्रों में बरसात का पानी बस्तियों में भरने की शिकायतें प्राप्त होती रही है! जिसको देखते हुए महापौर ने दोनों बड़े नाला में चैनेलाइजेशन करने के कार्य को महत्व देते हुए इसकी स्वीकृति दिलाई है! अब दोनों नाला का उद्धार होगा, रिटेनिंग वॉल एवं पुल का निर्माण किया जाएगा जिससे बरसात का पानी घरों में नहीं घुसेगा! बल्कि इस नाला के पानी को सीधे तेलहा में मिलाया जाएगा! ताकि पूरे बरसात का पानी आसानी से इस नाला के माध्यम से निकासी हो जाए! निर्माण पश्चात बारिश का पानी घरों में न घुसकर आसानी से प्रवाहित होकर बाहर निकल जाएगा! इससे आसपास के रहवासी क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी! यह सब महापौर की वजह से संभव हो पाया है! इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 70 हुडको  बाजार के पास पौनी पसारी बाजार का स्थल परिवर्तन कर वार्ड क्रमांक 1 खमरिया बाजार चौक में निर्माण कार्य! राजेंद्र कुमार सोनी सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 2 का सेवानिवृत्ति पश्चात सेवा पर लिए जाने के संबंध में! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत दीनदयाल पुरम खुर्सीपार के आवंटितियो के नाम निरस्त करने के संबंध में! सुविधा 24 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 श्रमिक बस्ती में सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य को निरस्त करने एवं वार्ड क्रमांक 28 आदिवासी नगर में निर्माण कराए जाने के संबंध में! वार्ड क्रमांक 26 पारुल डेयरी से नागसेन विद्यालय होते हुए लिंक रोड तक डामरीकरण कार्य का स्थल परिवर्तन किए जाने बाबत! इन विषयों पर महापौर परिषद द्वारा चर्चा की गई! बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, डॉ दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सूर्यकांत सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, साकेत चंद्राकर, जी राजू एवं सुभद्रा सिंह, सोशन लोगन, सुशीला देवांगन, निगम उपायुक्त तरुण पाल लहरें , जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, टी के रणदिवे, संजय शर्मा, डीके वर्मा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button