छत्तीसगढ़
रायपुर -कोराना संकट के बीच फिर से सजने लगे बाजार
रायपुर -कोराना संकट के बीच फिर से सजने लगे बाजार
“कोरोना हारेगा देश जीते गा”
कोरोना संकट के बीच में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि जिंदगी अब पटरी पर आने लगी है जिसके कारण छोटे व्यापार,व्यवसाय, उद्योग धंधे और मार्केट सजने लगी है जिसका फायदा सीधे-सीधे आम और खास लोग के साथ साथ व्यवसायियों को भी हो रही है लोगों से बात करने पर पता चला है कि कोरोना के समय में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रोचक तथ्य यह है कि लोग न केवल छत्तीसगढ़ से व्यवसाय के लिए है बल्कि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश बिहार और भी राज्य से भी यहां पर व्यवसाय के लिए आते हैं